अब तो साइकिल भी हुई महंगी, महंगाई डायन कुछ नहीं छोड़ रही!

अब तो साइकिल भी हुई महंगी, महंगाई डायन कुछ नहीं छोड़ रही!

लोहे और प्लास्टिक की बढ़ती कीमतों से साइकिल की कीमतें बढ़ी, पेट्रोल और डीजल के भाव बढ्ने से लोग मुड़े थे साइकिल की और

कोरोना महामारी और लोकडाउन के समय में सभी की पसंद बने साइकिल को खरीदने के पहले भी अब काफी ज्यादा सोचना पड़ेगा। क्योंकि लोहे और प्लास्टिक के लगातार बढ़ते भावों के कारण साइकिल की कीमत में 50 प्रतिशत जितना इयजफा हो गया है।

अनलॉक के समय में कई लोगों ने खरीदी साइकिल

पिछले साल महामारी के कारण लोगों ने साइकिल का काफी इस्तेमाल किया था। इसके बाद अनलॉक के समय भी बड़ी मात्रा में नई साइकिल खरीदी की थी। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के भाव बढ्ने से कई लोग साइकिल की तरफ मुड़े थे। इसलिए लंबे समय के बाद साइकिल की कीमतों में काफी भाव बढ़ा था। साइकिल डीलर्स के अनुसार पिछले 7 महीने से लगातार लोहे और प्लास्टिक की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

कच्चे माल की कीमत बढ्ने से बढ़ी कीमतें

इसके पहले लोहे का भाव जो की 52 रुपए किलो था वह अब बढ़ कर 82 रुपए तक पहुँच गया था। इसी तरह प्लास्टिक की कीमतों में भी काफी इजाफा हुआ था। कच्चे माल की कीमतों में इस तरह से भाव बढ्ने के कारण साइकिल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। 
Tags: