अनाज मंडी में से भारी संख्या में किसानों ने किया सचिवालय की और कूच
करनाल (हरियाणा), 7 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के आह्वान पर करनाल में किसान महापंचायत करके लघु सचिवालय का घेराव करने जा रहे हैं। इससे पहले उपायुक्त (डीसी) के साथ हुई किसानों की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। करनाल जिला प्रशासन से तीसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद अब जिला सचिवालय के घेराव का ऐलान अनाज मंडी के मंच से हुआ है। ऐलान के बाद अनाज मंडी से भारी संख्या में किसानों ने जिला सचिवालय के लिए कूच किया है।