मुंबई: अधिकारियों ने पकड़ा मूंगफली के तेल में छिपा कर लाया जा रहा 125 किलो ड्रग

मामले में मुंबई के व्यापारी को हिरासत में लिया गया

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के हिरासत में आ जाने के  बाद से एक बार फिर देशभर में ड्रग्स की खबरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह से 125 किलो हेरोइन जब्त की गई है। जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपये होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार एजेंसी ने इस मामले में मुंबई से जयेश सांघवी नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक, तस्करों ने हेरोइन की तस्करी के लिए ईरान से आ रहे मूंगफली के तेल के एक कंटेनर में भारी मात्रा में हेरोइन छिपाई थी। हालांकि, राजस्व खुफिया विभाग के अधिकारियों को मामले की सटीक जानकारी थी। उन्होंने छापेमारी कर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की।
इससे पहले जुलाई में नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से 2,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी। हेरोइन को सड़क मार्ग से पंजाब भेजा जाना था। उस समय पंजाब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि मुंबई में हेरोइन की तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले महीने दो महिलाओं को 25 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था।