मोरबी केबल ब्रिज मामला : ओरेवा कंपनी के मालिक का लोकेशन हरिद्वार में होने की अटकलें

मोरबी केबल ब्रिज मामला : ओरेवा कंपनी के मालिक का लोकेशन हरिद्वार में होने की अटकलें

नगरपालिका के मुख्य अधिकारी झाला निलंबित

मोरबी के झुलते पुल के गिरने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने मोरबी नगरपालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह झाला को निलंबित कर दिया है। उधर पुल के रखरखाव के लिये जिस ओरेवा कंपनी को अनुबंधित किया गया था उसके मालिक जयसुख पटेल की खोज जारी है। इसी बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि जयसुख पटेल इन दिनों हरिद्वार में हो सकते हैं। 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जयसुख पटेल का एक बंगला हरिद्वार में भी बताया गया है। पुलिस को कथित रूप से उनका लोकेशन हरिद्वार में होने का पता चला है। बता दें कि रविवार को झुलते पुल की दुर्घटना के बाद से जयसुख पटेल का अता-पता नहीं है। 


बता दें कि मोरबी की घटना के संबंध में ओरेवा कंपनी कंपनी और मोरबी नगर पालिका को वड़ोदरा के एक जागरूक नागरिक संस्था द्वारा नोटिस भी दी गई है। मृतक के परिवार को एक करोड़ और घायलों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की इस संस्था ने मांग की है। मोरबी जाकर पीड़ित परिवारों को इस संस्था के अगुवा कानूनी मदद भी करेंगे। मोरबी की घटना में आधिकारिक रूप से 136 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है।