लो, ट्रक चालक को बिना हेलमेट 1000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया!

लो, ट्रक चालक को बिना हेलमेट 1000 रुपये का जुर्माना ठोक दिया!

परमिट रिन्यू करवाने गया तब हुआ खुलासा

आए दिन सरकारी खातों की कोई न कोई लापरवाहियाँ सामने आती रहती है। एक बार फिर ऐसी ही एक लापरवाही ओड़ीशा परिवहन विभाग द्वारा सामने आई है। जहां हेल्मेट के बिना गाड़ी चलाने पर एक ट्रक चालक को 1000 रुपए का दंड दिया गया था। यह घटना में ओड़ीशा के गंजाम जिले में बनी थी, जहां ट्रक ड्राईवर प्रमोद कुमार अपनी परमिट रिन्यू करने के लिए आरटीओ की ऑफिस में गए थे।
ट्रक चलाने वाले को दिया बिना हेल्मेट पहने गाड़ी चलाने का दंड
प्रमोद कुमार जब ट्रक का परमिट रिन्यू करवाने गए तब परिवहन विभाग की ऑफिस गए थे। तब अधिकारियों ने उन्हे बताया की उनकी गाड़ी पर दंड भरना बाकी है। तब उन्होंने अधिकारियों से पूछा की उन्हें किस कारण दंड किया गया है तो अधिकारियों ने उन्हें बताया की वह बिना हेल्मेट पहने ड्राइविंग कर रहे थे। इस ओर प्रमोद कुमार ने बताया की वह ट्रक चलाते है।
प्रमोद ने कहा की अधिकारियों से कोई भूल हुई है। उनका ट्रक के लिए बिना हेल्मेट का चालान काटा गया है। हालांकि कर्मचारियों द्वारा जब तक दंड की रकम नहीं भरी जाएगी, तब तक परमिट रिन्यू नहीं हो पाएगा। अंत में वॉटर सप्लाय का काम करने वाले प्रमोद कुमार ने परमिट रिन्यू करवाने के लिए 1000 रुपए का दंड भी भर दिया था। 
Tags: 0