एलआईसी आईपीओ : आज लांच हुआ एलआईसी का आईपीओ, जानिए क्या रहा हाल, कम से कम इतना पैसा लगाना होगा

एलआईसी आईपीओ : आज लांच हुआ एलआईसी का आईपीओ, जानिए क्या रहा हाल, कम से कम इतना पैसा लगाना होगा

आईपीओ खुलने के केवल एक घंटे के भीतर 12 प्रतिशत निवेशकों ने सब्सक्राइब कर लिया, निवेशक 9 मई 2022 तक एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगा पाएंगे

आज 4 मई को भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ लॉन्च हुआ जिसे लॉन्च होने के साथ ही निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। सुबह में 10 बजे खुला ये आईपीओ खुलने के केवल आधे घंटे के अंदर ही 4 प्रतिशत तक यह सब्सक्राइब कर लिया गया। बता दें कि इस आईपीओ में कुल 16,20,78,067 शेयरों पर बोली लगनी है। शुरू के कुछ ही मिनटों में करीब 70,61,970 शेयरों की बोली लग चुकी है। निवेशक 4 मई 2022 से 9 मई 2022 तक एलआईसी के आईपीओ में पैसा लगा पाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी आईपीओ निवेशकों द्वारा एक घंटे के भीतर 12 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। सरकार इस आईपीओ के जरिए ज्यादा से ज्यादा रिटेल इन्वेस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। एलआईसी के आईपीओ को लेकर मार्केट में पहले से ही काफी दिलचस्पी देखी जा रही थी। यहीं कारण हैं कि आईपीओ लॉन्च होने के केवल 1 घंटे के अंदर यह करीब 12 प्रतिशत कर सब्सक्राइब कर लिया गया है। 
आपको बता दें कि 4 मई को आईपी लॉन्च करने से पहले एलआईसी ने अपने बीमाधारकों को एक मैसेज भेजकर इस आईपीओ के बारे में जानकारी दी है। एलआईसी ने बताया है कि उसने शेयर प्राइस 902-949 रुपये के बीच तय किया है। साथ ही एलआईसी ने अपने कर्मचारियों के लिए 15,81,249 शेयर जबकि 2,21,37,492 शेयर अपने बीमाधारकों के लिए आरक्षित रखे हैं। साथ ही क्यूआईबी के लिए 9.88 करोड़ और गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए 2.96 करोड़ के शेयर आरक्षित रखें गए हैं। वहीं रिटेल इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए उन्हें प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिल रही है। कंपनी ने बीमाधारकों को इस आईपीओ में स्पेशल छूट देते हुए 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया है।