जानें कहा है आपके घर से सबसे नजदीक का वैक्सीनेशन सेंटर, मात्र इस नंबर पर करना होगा मैसेज

व्हाट्सएप पर मिलेंगी सभी जानकारी, करना है मात्र इतना

देश में कोरोना के केसों को रोकने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया को और भी तेज कर दिया गया है। बढ़ते हुये संक्रमण के कारण लोगों को अधिक से अधिक सहायता और जानकारी दी जा सके, इसलिए केन्द्रीय आरोग्य मंत्रालय द्वारा एक नया हेल्पलाइन नंबर जाहीर किया गया है। इस नए हेल्पलाइन नंबर के द्वारा आप व्हाट्सएप पर मैसेज कर तुरंत ही जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। 
किसी भी व्यक्ति द्वारा आरोग्य मंत्रालय द्वारा जारी किए नंबर 9013151515 पर मैसेज कर नजदीक के टीकाकरण केंद्र की जानकारी भी ली जा सकती है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बारे में अन्य जांकरियन भी मिल सकेगी। यह जानकारी MyGovIndia ने अपने ट्विटर हेंडल पर पोस्ट कर के दी थी। हेल्प डेस्क इंग्लिश और हिन्दी दो भाषाओं में सपोर्ट करेगा।