जानिए सूरत में महिलाओं ने कहां और क्यों मटकियां फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया

वेसु में ईडब्ल्यूएस आवास में रहने वाले लोग एक महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे

गर्मियों के आने के साथ पानी की किल्लत सामने आना आम बात है। ऐसे में वेसु में ईडब्ल्यूएस आवास में रहने वाले लोग एक महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे है। इस पर ये निवासी लोग नगर पालिका के वार्ड कार्यालय पहुंचे और समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या आ ही जाती है। ऐसे में वेसु के ईडब्ल्यूएस आवास में पिछले एक माह से कम दबाव से पानी आ रहा था। जिसके चलते महिलाएं पास के शॉपिंग सेंटर से पीने का पानी लाने को मजबूर थी। लेकिन अब जब शॉपिंग सेंटर ने भी आवास की महिलाओं को पानी देने से मना कर दिया तो ये महिलाएं नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने हाथ में मटकों, डिब्बों और खाली बाल्टियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले एक महीने से पानी कम दबाव से आ रहा है इसलिए ये लोग पानी की विकट समस्या से जूझ रही है। विरोध करने वाली महिलाओं ने इस समस्या के शीघ्र निस्तारण की मांग की है। नगर निगम सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
Tags: