जानें कॉलेजों में परीक्षा के संबंध में UGC का क्या कहना है

जानें कॉलेजों में परीक्षा के संबंध में UGC का क्या कहना है

देश में कोरोना संक्रमण के वर्तमान दौर में शिक्षा व्यवस्था असमंजस के बादल छाये हुए हैं। विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों को यह पता ही नहीं चल पा रहा कि उनकी परीक्षाएं होंगी भी या नहीं। लेकिन इस असमंजस भरे दौर में युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यानि यूजीसी की ओर से एक स्पष्ट संकेत वि‌भिन्न युनिवर्सिटियों को दिया गया है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूजीसी ने परीक्षा लेने न लेने संबंधी निर्णय संबंधित युनिवर्सिटियों पर ही छोड़ दिया है। युनिवर्सिटी अपने स्थानीय माहौल को देखते हुए निर्णय करने को स्वतंत्र होंगे। युनिवर्सिटी को अपने क्षेत्र के कोरोना संकट के मद्देनजर फैसला लेना होगा कि अंतिम वर्ष में अभ्यासरत छात्रों को छोड़ शेष  वर्षों के छात्रों को बिना परीक्षा लिये ही प्रमोट करना या पूर्व के वर्षों के प्रदर्शन या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को मार्क्स देकर आगे बढ़ाना। जहां तक अंतिम वर्ष में अभ्यासरत बच्चों का संबंध है, उनकी परीक्षा के बारे में निर्णय जून महीने के प्रारंभ में कोरोना के तब के हालातों के मद्देनजर निर्णय लिया जा सकेगा। 
Tags: Education