जामनगर : राखी के पावन अवसर पर इस मुस्लिम परिवार ने भी मनाया त्यौहार

जामनगर : राखी के पावन अवसर पर इस मुस्लिम परिवार ने भी मनाया त्यौहार

समाज के लिए पेश किया उदाहरण, बचपन से ही परिवार की बहनें बांध रही है भाइयों को राखी

आज श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूरी दुनिया में रक्षा बंधन मनाया जा रहा है। जामनगर में भी मुस्लिम परिवार में छोटे से लेकर बड़े तक लोगों ने रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया है। इस मुस्लिम खलीफा परिवार ने ‘धर्म की शिक्षा मत दो, एक दूसरे से नफरत मत करो’ को सच में जीवंत कर अपने ही घर में रक्षाबंधन मनाया है। मोहर्रम के फौरन बाद आने वाले भाई-बहनों के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर रिक्शा चला रहे साजिद खलीफा और उनके बेटे रेहा ने आज अपनी बहनों के हाथों राखी बांधवाई हैं। साजिद की सहनाज बेन खास हर साल अपने भाई साजिद की राखी बांधने आती हैं। खलीफा परिवार की सुहाना बचपन से ही अपने भाई रेहान को राख में बांध रही हैं।
(Photo : gujarati.news18.com)
जामनगर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध किशन चौक क्षेत्र में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में उत्सव मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि आज श्रावण पूर्णिमा है। इस दिन को रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर मुस्लिम परिवार के लोगों ने भाई ने बहन को राखी बांधी और दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया।