आईपीएल 2022 : हैदराबाद के खिलाफ शतक से चुके ऋतुराज, 99 रन पर आउट होने वाले पांचवे बल्लेबाज बने

आईपीएल 2022 : हैदराबाद के खिलाफ शतक से चुके ऋतुराज, 99 रन पर आउट होने वाले पांचवे बल्लेबाज बने

ऋतुराज के पहले क्रिस गेल और कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी हैं इस क्लब में शामिल। रैना और मयंक जैसे खिलाड़ी 99 पर नाबाद लौटे हैं

कल आईपीएल में खेले गये रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 13 रनों से मात देते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की। इस मैच में चेन्नई शुरू से ही लय में दिखाई दी। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज अलग ही रंग में थे और शुरू से ही बल्ले से आग उगल रहे थे। ऋतुराज ने शानदार बल्लेबाजी की पर मात्र एक रनों से अपने दुसरे आईपीएल शतक से चूक गये। ऋतुराज ने 57 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली। टी नटराजन की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर भुवनेश्वर कुमार ने रुतुराज का कैच लिया। हालांकि ऋतुराज आईपीएल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज नहीं हैं। उनसे पहले 4 बल्लेबाज 99 के स्कोर पर आउट हो चुके हैं। वहीं क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सुरेश रैना 99 रन के स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं 99 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में
आईपीएल में 99 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्वकप्तान विराट कोहली बने। आईपीएल 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर खेलते हुए कोहली 58 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 99 रनों की यादगार पारी खेलकर 99 रनों पर रनआउट हुए थे।
इस क्लब के दुसरे बल्लेबाज दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने आईपीएल 2019 में कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध 55 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 99 रनों की पारी खेली थी। ये मैच टाई हुआ था। जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली ने मैच जीता था।
इस क्लब के तीसरे बल्लेबाज वर्तमान सीजन के सबसे मंहगे खिलाड़ी और मुंबई के ईशान किशन हैं। आईपीएल 2020 के 10वे मुक़ाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए एबी डिविलियर्स के नाबाद 55 रनों की मदद से 20 ओवरों में 201/3 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में, ईशान किशन ने सिर्फ 58 गेंदों पर 9 छक्कों की मदद से 99 रनों की यादगार पारी खेली थी। जिसकी मदद से मुंबई ने भी 20 ओवरों में 201 रन बनायें थे और मैच टाई रहा था। जिसके बाद सुपर ओवर में आरसीबी ने मैच जीता था।      
आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 185/4 का स्कोर बनाया था। इसी पारी में क्रिस गेल 63 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 99 रन बनाकर आउट थे। इस मैच को राजस्थान ने जीत लिया था।
Tags: