IOCL ने पेश किया नया स्मार्ट सिलिंडर, बताएगा कितनी बची है गैस

IOCL ने पेश किया नया स्मार्ट सिलिंडर, बताएगा कितनी बची है गैस

5 और 10 किलोग्राम के स्मार्ट सिलेंडर बन रहे है ग्राहकों में फेवरेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने एक नया स्मार्ट सिलिंडर पेश किया है, जो की काफी अनोखा है। इस सिलेंडर की सबसे खास बात यह है कि इस स्मार्ट गैस के माध्यम से आप पता कर सकते है कि आप के सिलिंडर में कितना गैस बचा हुआ है। इस स्मार्ट लुक वाले इंडेन गैस वाले सिलेंडर का नाम कम्पोजीट सिलिंडर है।
इस सिलिंडर कि कुछ खास बातें नीचे दी गई है। 
इस कम्पोजीट सिलेंडर में तीन लेयर दिये गए है। यह एक ब्लो-मोल्ड हाई डेंसीटी पोलीइथाइलीन इनर लाइनर से बना हुआ है। 
इस गेस सिलेन्डर का वाजन 50 फीसदी तक कम है। जो कि 5 और 10 किलो के वजन में उपलब्ध होंगे। ऐसे में यदि घर में ज्यादा गैस इस्तेमाल नहीं होता है तो आप 10 किलो वाला सिलेन्डर इस्तेमाल कर सकते है। यह सिलेंडर ट्रांसपरंट है, जिसके कारण आप बाहर से देख सकते है कि कितनी गेस बची हुई है। इसके अलावा यह गेस सिलेंडर जंग रहित है और इसमें जंग बिलकुल नहीं लगता। जिसकी वजह से फर्श भी गंदा नहीं होता। 
फिलहाल इस सिलेंडर को नई दिल्ली, गुडगाँव, हैदराबाद, फ़रीदाबाद और लुधियाना में कुछ चुनिंदा वितरकों के पास ही 5 और 10 किलोग्राम में उपलब्ध है। यदि आप भी इस सिलेंडर का इस्तेमाला करना चाहते है तो अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर इसके बारे में पूरी जानकारी कर सकते है। 
Tags: India