भारत के विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने मात्र 28 साल की उम्र में लिए क्रिकेट से संन्यास

भारत के विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने मात्र 28 साल की उम्र में लिए क्रिकेट से संन्यास

अमेरिका में क्रिकेट करियर की शुरुआत कर सकते है उन्मुक्त चंद

साल 2012 में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मात्र 28 साल की उम्र में ही उन्मुक्त ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया है। साल 2012 में जब भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता तब उसमें कप्तान उन्मुक्त का भी काफी योगदान था। उन्मुक्त ने ऑस्ट्रेलिया के सामने अंतिम मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी, जिसके बाद वो रातोरात स्टार भी बन गया। हालांकि इसके बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। घरेलू क्रिकेट में भी उन्मुक्त का प्रदर्शन कुछ ज्यादा अपेक्षा के अनुरूप नहीं था। एक समय भारतीय टीम का भविष्य माने जाने वाले उन्मुक्त को हर तरफ निराशा ही मिल रही थी। आईएसे में उन्मुक्त ने भारतीय क्रिकेट में से रिटायरमेंट लेते हुये ट्विटर पर इस बारे में जानकारी साझा की थी। 
उल्लेखनीय है की कई रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्मुक्त जल्द ही अमेरिका में अपना क्रिकेट करियर बना सकता है। उन्मुक्त ने 67 फर्स्ट क्लास मैचों में 3379 रन बनाए है। जबकि 120 लिस्ट ए मैचों में 4505 रन बनाए थे। बता दे कि BCCI के नियमों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी जब तक भारत का प्रतिनिधित्व करता है तब तक वह देश के बाहर की कोई भी फ्रेंचाईजी क्रिकेट नहीं खेल सकता है।
Tags: