अदानी के इस शेयर में मात्र दो साल में हुआ 1400 प्रतिशत का इजाफा, निवेशक हुये मालामाल

अदानी के इस शेयर में मात्र दो साल में हुआ 1400 प्रतिशत का इजाफा, निवेशक हुये मालामाल

भारत और एशिया के सबसे धनिक व्यक्ति गौतम अदानी की कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी देश की सातवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। अदानी ग्रीन एनर्जी ने देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है। इस साल कंपनी का शेयर 185 प्रतिशत तक बढ़ गया है और पिछले 2 सालों में यह शेयर 1400 प्रतिशत तक बढ़ा है। सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट होने के बावजूद कंपनी के शेयर ने 3.61 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट केपिटल 464,215.08 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।  
गौतम अदानी

फिलहाल देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से मात्र अदानी ग्रीन एनर्जी ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जो सेंसेक्स में शामिल नहीं है। फिलहाल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीज 1720887.65 करोड़ के मार्केट केप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और हिंदुस्तान युनिलीवर का नंबर आता है। सोमवार को एसबीआई के शेयर में 1.57 प्रतिशत की कटौती हुई थी। जिसके चलते कंपनी मार्केट केप की दृष्टि में आठवें स्थान पर खिसक गई थी। सोमवार को अदानी ग्रुप की सात में से 6 कंपनियों के शेयर में इजाफा हुआ था।