कोरोना महामारी के बीच सूरत में देखने मिले इस बीमारी के केस, आरोग्य विभाग हरकत में

कोरोना महामारी के बीच सूरत में देखने मिले इस बीमारी के केस, आरोग्य विभाग हरकत में

सूरत के पार्लेपॉइंट और डिंडोली इलाके से सामने आए स्वाइन फ्लू के शंकास्पद केस

कोरोना महामारी के बीच गुजरात में सूरत की हालत काफी खराब हुई थी। शहर भर में कोरोना के कई केस सामने आए थे, जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की काफी लंबी लाइन भी देखने मिली थी। हालांकि पिछले कुछ समय से शहर में कोरोना की स्थिति में काफी सुधार देखने मिला है। हालांकि कोरोना के बाद अब शहर में में स्वाइन फ्लू की बीमारी ने अपना सर उठाया है। शहर में स्वाइन फ्लू के दो शंकास्पद केस सामने आने पर आरोग्य विभाग हरकत में आ आ गया था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, सूरत में पार्लेपॉइंट के कपड़ा व्यापारी और डिंडोली के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दिये थे। जिसके चलते आरोग्य विभाग द्वारा दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। स्वाइन फ्लू के लिए पॉज़िटिव आए बुजुर्ग व्यापारी कुछ ही समय पहले मुंबई से यात्रा करके वापिस आए है। 
एक और जहां कोरोना से लोगों को राहत मिलने लगी है। तभी स्वाइन फ्लू के दो शंकास्पद केस सामने आने पर आरोग्य विभाग भी काफी चौंकन्ना हो गया है। हालांकि अभी तक आरोग्य विभाग द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।