डिजिटल इंडिया के 6 साल की खुशी में Paytm ने दिया लोगों को 50 करोड़ का तोहफा, जानें कैसे होगा फायदा

डिजिटल इंडिया के 6 साल की खुशी में Paytm ने दिया लोगों को 50 करोड़ का तोहफा, जानें कैसे होगा फायदा

दिवाली तक सब से ज्यादा ट्रांजेकशन करने वाले व्यापारियों को फ्री में दिये जाएगे साउंड बॉक्स

ऑनलाइन लेन-देन प्लेटफॉर्म Paytm ने डिजिटल इंडिया के 6 साल होने की खुशी में अपने ग्राहकों और मर्चंट्स के लिए 50 करोड़ रुपए की कैशबेक ऑफर की घोषणा की है। कंपनी द्वारा कहा गया की वह ग्राहकों को Paytm द्वारा किए जाने वाले हर व्यवहार पर कैशबेक देगा। इस स्कीम को कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाणा में विशेष अभियान के साथ देश भर के 200 जिलों में शुरू किया जाएगा। यह ऑफर देश भर के सभी व्यापारियों के लिए रहेगी। जिसमें व्यापारियों को डिजिटलाइजेशन के प्रति जागृत करने के लिए विशेष आयोजन किए जाएगे। 
कंपनी द्वारा कैशबेक ऑफर के साथ साउंडबॉक्स और IoT डिवाइस की भी पेशकश की गई है। इन सबके लिए कंपनी 50 करोड़ रुपए का खर्च करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत सभी व्यापारी और ग्राहकों को Paytm का इस्तेमाल कर किए गए सभी व्यवयहारों के लिए उसे कैशबेक मिलेगा। कंपनी के इस योजना के तहत लगभग 2 करोड़ व्यापारियों को फायदा होगा। दिवाली के पहले तक सब से ज्यादा ट्रांजेकशन करने वाले व्यापारी को फ्री साउंडबॉक्स और IoT जैसे डिवाइस दिये जाएगे। व्यापारियों के अलावा सभी ग्राहकों को भी QR कोड स्कैन कर के पेमेंट करने पर भी कैशबेक मिलेगा। 
Tags: Business