बंगाल में बीजेपी की और से जीती यह महिला उम्मीदवार रहती है एक छोटे से झोंपड़े में

बंगाल में बीजेपी की और से जीती यह महिला उम्मीदवार रहती है एक छोटे से झोंपड़े में

जायदाद में मात्र झोंपड़ी, तीन गाय और तीन बकरी शामिल, पति करता है मजूरी काम

पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत से ममता बेनरजी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार फिर से वापसी हो चुकी है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों के बीच भाजपा की एक महिला उम्मीदवार के विजय की चारों और चर्चा है। पूरे देश का ध्यान अब बंगाल में जीती इस विधायक चन्दना बाउरी पर है। 
बंगाल की सालतोरा सीट पर से चुनाव लड़कर जीतने वाली चन्दना बाउरी काफी गरीब परिवार की है। जिनके पास संपत्ति के नामा पर एक झोंपड़ी और कुछ पैसे है। भाजपा के नेता सुनील देवधर ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। सुनील ने बताया कि चन्दना एक अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक रखती है। वह एक मजदूर कि पत्नी है और रोज काम कर रोज अपना पेट पालते है। उनके पास प्रॉपर्टी के नाम पर तीन गाय और तीन बकरी ही है। 
जब चन्दना चुनाव का फॉर्म भर रही थी, तब उसने अपनी पूरी प्रॉपर्टी जाहीर करते हुये बताया कि उसके पास 6335 रुपए कैश सहित झोंपड़ी और उनके जानवर है। कुल मिलाकर उनकी सारी प्रॉपर्टी 31 हजार होती है। इसके अलावा उनके घर में टॉइलेट भी नहीं है। बता दे कि चन्दना भाजपा के प्रति इतनी समर्पित है कि वह प्रचार के दौरान भी कमल कि प्रिंटवाली साड़ी ही पहनकर निकलती थी।