नोटों की तो मैं बरसात करूंगा...!, जानें कहां सच हुई ये बात!

नोटों की तो मैं बरसात करूंगा...!, जानें कहां सच हुई ये बात!

भाई की शादी में भाइयों ने बारात पर की नोटों की बारिश

आम तौर पर शादी के दौरान बारात में नाच रहे लोगों की पैसों से नजर उतारकर लोगों में नेक बांटे जाते देखा जाता है। पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कुछ अलग ही देखने मिला है। यहाँ एक शादी समारोह में बारातियों पर हेलिकॉप्टर से पैसों की बारिश करवाई गई थी। 
पंजाब के मंडी बहाउद्दीनमें एक आयोजित शादी में दूल्हे के भाइयों ने बारातियों पर नोटों और फूलों की बारिश की थी। इसके लिए भाइयों ने खास हेलिकॉप्टर को किराए पर लिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा वाक्य हुआ हो। इसके पहले गुजरांवाला में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की शादी में बारातियों को डॉलर की बारिश करवाई थी। 
कर्ज के जाल में फंसा है पाकिस्तान
बता दे की जिस पाकिस्तान में लोग अपनी अमीरी का इतना दिखावा कर रहे है, वहाँ की सरकार देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को रोकने में विफल रही है। आज पाकिस्तान के हर एक नागरिक पर 1 लाख 75 हजार का कर्ज है। जिसमें की इमरानखान की सरकार के कारण ही 54901 का कर्ज बढ़ा है। 
Tags: 0