गुजरातः नर्मदा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट तथा बफर जोन में दवा वितरण

गुजरातः नर्मदा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट तथा बफर जोन में दवा  वितरण

जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा संशमनी वटी एवं आर्सेनिक एल्बम-30 पोटेंसी गोली 1132 लोगों को वितरण किया गया

आरोग्य परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर डी.ए. शाह के निर्देशन व मार्गदर्शन में  जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नेहा परमार के नेतृत्व में  नर्मदा जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने तथा लोगों का रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़े इस उद्देश्य से  जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला के नांदोद तालुका के लाछरस वाडी फलियू, नया नगरी, गुवार रोड फलिया के ‌अलावा तरोपा, प्रतापनगर, धानपोर, भदाम सहित  जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेनमेंट में और बफर जोन में, आयुर्वेद में, गलो-धनवटी (संशमनी वटी) और होम्योपैथी आर्सेनिक अल्बम-30 दवा का वितरण सघन रुप से किया जा रहा है। होम्योपैथी  सुरक्षात्मक उपाय के रूप में, आर्सेनिक ABLUM-30 पोटेंसी गोली शुक्रवार को 114 लोगों को वितरित की गई।
सागबारा तालुका के होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पिनाकिन परमार ने कहा कि नोवेल कोरोना महामारी चल रही है ऐसे में स्वास्थ्य प्रशासन के साथ-साथ जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में  जहां कंटेनर और बफर जोन हैं, वहां संशमनी वटी एवं होमियोपैथी आर्सेनिक आल्बम-30 दवा के वितरण की कार्यवाही के साथ लोगों को मास्क पहनने, बारंबार हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी समझा रहे थे।
    आयुर्वेद शाखा के संचालन में, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी  वैद अंकिता विरोजा, वैद्य दिव्या सोलंकी, वैद श्रद्धा जकासनिया, वैद राजेश पाटिल, वैद आशीष, वैद धर्मेश सुतारिया और डॉ. स्वेजल गांधी और डॉ. पिनाकिन परमार द्वारा दवा वितरण किया जा रहा है।