गुजरात : मंदिर में पुलिस की ड्रेस में टिकटोक वीडियो बनाने वाली महिला पुलिस कर्मी को किया गया सस्पेंड

गुजरात : मंदिर में पुलिस की ड्रेस में टिकटोक वीडियो बनाने वाली महिला पुलिस कर्मी को किया गया सस्पेंड

ऑन ड्यूटी रहते हुये बनाया था वीडियो, इसके पहले भी हो चुकी है एक बार सस्पेंड

आए दिन कई लोग सोशल मीडिया एप्स जैसे की टिकटॉक और इंस्टाग्राम रिल्स पर अपनी वीडियो को बनाते हुये बड़े सितारे बन गए है। कई लोगों ने इन एप्स के जरिये काफी प्रसिद्धि हासिल की है। पर कई लोग ऐसे भी जो की इन एप्स का इस्तेमाल कर विवादों का शिकार बने है। गुजरात में अपने वीडियो से इसी तरह धूम मचाने वाली महिला पुलिस कॉन्स्टेबल अल्पिता चौधरी भी इसी तरह के विवाद का शिकार बनी थी। अल्पिता ने पुलिस ड्रेस में बहुचराजी मंदिर के एक ड्रेस में एक वीडियो बनाया था, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। 
अल्पिता चौधरी ने बहुचराजी मंदिर में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इसके चलते बहुचराजी के सरपंच देवांग पंडया ने जिला पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा कि अल्पिता चौधरी के इस कृत्य से भक्तों की आस्था को काफी ठेस पहुंची है। वीडियो में अल्पिता द्वारा की गई एक्टिंग भक्तों के लिए काफी आपत्तिजनक है। इसलिए उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की थी। उल्लेखनीय है की इसके पहले भी अल्पिता चौधरी ने कई बार नियमों को दरकिनार कर उनका भंग किया था।