गुजरात : उत्तरायण के पहले ही पतंग की दोरी के कारण गई महिला की जान, परिवार में फैला मातम

गुजरात : उत्तरायण के पहले ही पतंग की दोरी के कारण गई महिला की जान, परिवार में फैला मातम

कुछ ही दिनों में लोगों का पसंदीदा उत्तरायण का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में भरूच के अरुणोदय बंगलोज में रहने वाली एक महिला की पतंग की दोरी से गला कट जाने के कारण मौत हो गई थी। घटना में भरूच ए डिवीजन पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है। घटना में स्कूटी पर माँ के साथ जा रही बच्ची की हालांकि जान बच गई थी। विस्तृत जानकारी के अनुसार, भरूच के झाडेश्वर रोड पर स्थित अरुणोदय बंगलोज में रहने वाली अंकिता मिस्त्री शनिवार को अपनी 9 साल की पुत्री के साथ अपने ससुराल कुछ काम से जा रही थी। इसी दौरान जब वह भृगुऋषि ब्रिज पर से जाते वक्त उसके गले में पतंग की दोरी गले में आ जाने के कारण उसकी बाइक स्लिप हो गई थी। घटना के चलते आसपास के लोगों ने आकर उसे बचाने की कोशिश की थी। हालांकि वह अंकिता को बचा नहीं पाये थे।
वहीं, मां को खून बहता देख उसकी बेटी भी सहम गई। गंभीर रूप से घायल अंकिता को 108 की मदद से भरूच सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। मां के शव के पास सहमी हुई 9 साल की बेटी के रोने से अस्पताल में मातम का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। भरूच ए डिवीजन पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags: Gujarat