गुजरात : पाटण की राणी की बावडी के विकास से उत्तर गुजरात का नाम विश्व के नक्शे में अंकित हुआ : उप मुख्यमंत्री

गुजरात  : पाटण की राणी की बावडी के विकास से उत्तर गुजरात का नाम विश्व के नक्शे में अंकित हुआ : उप मुख्यमंत्री

उत्तर गुजरात की जीवनदायिनी सुजलाम सुफलाम योजना समेत सौराष्ट्र की सौनी योजना में सरकार ने किसानों के हित में रु. 15000 करोड़ का खर्च किया

किसानों की आय दोगुनी करने को राज्य सरकार कटिबद्ध
राज्य के उप मुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने कहा कि किसानों के हित में किसानों की सरकार ने 1995 से आज तक गरीब, किसान और मध्यमवर्गीय हितों की चिंता करती आई है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शनिवार को मेहसाणा जिले के खेरालु में एपीएमसी का लोकार्पण करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में राज्य सरकार अनेक फैसले कर रही है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घदृष्टि के चलते राज्य में सिंचाई और पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण सरदार सहभागी जलसंचय योजना, सुजलाम सुफलाम योजना, सौनी योजना समेत अनेक योजनाओं से पानी की समस्या का समाधान हुआ है। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानों के हित के लिए 6 हजार करोड़ की सुजलाम सुफलाम योजना के आज तारणहार बनी है। 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ सरकार काम कर रही है। राज्य के किसानों को विजभार वहन नहीं करना पड़े, इसके लिए 1995 से आज तक पिछले 26 साल में किसानों के लिए बिजली दर कोई वृद्धि नहीं की गई।  इसके अलावा किसानों की जमीन में भूजल स्तर ऊंचा लाने के लिए सुजलाम सुफलाम योजना निकट के दो किलोमीटर गांव में तालाब भरने की सरकार की योजना थी, जिसे किसानों के व्यापक हित को ध्यान में रख तीन किलोमीटर बढ़ाकर तालाब भरने के लिए राज्य सरकार के खर्च से लाइन बिछाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि किसान अपनी कृषि उपज बेच सकें, इसकी खास व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गई है।  किसानों को उनके उत्पादन की अच्छी कीमत मिले इसके लिए उसमें लगातार वृद्धि की जा रही है।  उत्तर गुजरात की जीवनदायिनी सुजलाम सुफलाम योजना समेत सौराष्ट्र की सौनी योजना में सरकार ने किसानों के हित में रु. 15000 करोड़ का खर्च किया है।  वडनगर में विभिन्न विकास कार्यों समेत विख्यात सूर्य मंदिर मोढेरा गांव में सोलर प्लांट और पाटण की राणी की बावडी के विकास से उत्तर गुजरात का नाम विश्व के नक्शे में अंकित हुआ है।  उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेहसाणा जिला समेत वडनगर शहर को जिर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री को जाता है।  
Tags: Gujarat