गुजरात : उत्कृष्ट मानवीय कार्यों से रेडक्रास-गुजरात ने दूसरों को दी प्रेरणाः राज्यपाल

गुजरात  :  उत्कृष्ट मानवीय कार्यों से रेडक्रास-गुजरात ने दूसरों को दी प्रेरणाः राज्यपाल

जनशक्ति के सामर्थ्य से कोरोना का सामना करने का अनुरोध

 भारतीय रेड क्रॉस-गुजरात के जिले और तालुका शाखाओं में ऑक्सीजन सांद्रता वितरित करते हुए, गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देववर्त ने कहा कि रेड क्रॉस-गुजरात ने अपने उत्कृष्ट मानवीय कार्यों के माध्यम से दूसरों को प्रेरणा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही नारायण सेवा है। वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गुजरात द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्य वास्तव में एक दिव्य कार्य है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इंडियन रेडक्रॉस- गुजरात की जिला और तालुका शाखाओं को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का वितरण करते हुए कहा कि मानव सेवा के उत्तम कार्यों द्वारा रेडक्रॉस- गुजरात ने अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गुजरात द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्य सही अर्थों में ईश्वरीय कार्य हैं। राज्यपाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में राजभवन को भी सक्रिय होने का मार्गदर्शन दिया था, जिसके कारण गुजरात राजभवन में सेवायज्ञ का आयोजन किया गया था। इसके अंतर्गत एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को जीवन जरूरी वस्तुओं के किट का वितरण किया गया था। सरकार संचालित अस्पतालों में 150 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचाए गए और पांच जितने ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना की गई। राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर का सामना सघन टीकाकरण, कोरोना एप्रोप्रियेट व्यवहार और जनशक्ति के सामर्थ्य से करने का अनुरोध करते हुए आवश्यक अनुशासन का पालन करने पर बल दिया। इंटरनेशनल फैडरेशन ऑफ रेडक्रॉस एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा गुजरात शाखा को 350 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स आवंटित किए गए हैं। इनमें से, 33 जिला शाखाओं में प्रत्येक को पांच और 75 तहसील शाखाओं में प्रत्येक को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का महानुभावों द्वारा वितरण किया गया। साथ ही, प्रत्येक रेडक्रॉस शाखा में ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत करने का मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी- गुजरात शाखा द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इन सेवाकार्यों का दायरा बढ़ाने को कहा। नेशनल हैल्थ मिशन की गुजरात मिशन डिरेक्टर श्रीमती रम्या मोहन ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा थैलेसिमिया, सिकलसेल और कोरोना जैसी महामारी में किए जा रहे सेवाकार्यों को आशीर्वाद समान बतलाया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महानुभावों का स्वागत करते हुए गुजरात रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. भावेश आचार्य ने गुजरात रेडक्रॉस सोसायटी की सफलता गाथा का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पिछले वर्षों में चार राष्ट्रीय पुरस्कार और 50 लाख के पुरस्कार मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक द्वारा रक्त एकत्र करने के क्षेत्र में रेडक्रॉस- गुजरात देशभर में अग्रसर है। कार्यक्रम के अंत में गुजरात रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सुमित ठाकर ने सबका आभार जताया।
Tags: