गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में की शिष्टाचार भेंट

गुजरात :  मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को सरदार साहब की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की मुलाकात लेने हेतु आमंत्रित किया

गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में बुधवार को ‘आयुष निवेश तथा नवाचार सम्मेलन’ का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस समारोह में सहभागी बने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की तथा आयुर्वेद सहित की प्राचीन चिकित्सा पद्धति में गुजरात के योगदान पर विचार-विमर्श किया। मॉरीशस द्वारा गिफ्ट सिटी में निवेश के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को सरदार साहब की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की मुलाकात लेने हेतु आमंत्रित किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री को अपने देश मॉरीशस की यात्रा का हार्दिक निमंत्रण दिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलासनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव गुप्ता तथा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी आदि उपस्थित थे।
Tags: