गुजरात : प्रदेश भाजप की मीटिंग में रक्षामंत्री हुये मौजूद, आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री के कदमों की तारीफ की

गुजरात : प्रदेश भाजप की मीटिंग में रक्षामंत्री हुये मौजूद, आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री के कदमों की तारीफ की

उरी की घटना के बाद अन्य देशों को पता चला कि भारत सीमा पार कर के भी हमला कर सकता है

गुजरात के केवड़िया में प्रदेश भाजपा की बैठक में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने मौजूद रहे थे। सुबह एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद राजनाथसिंह सीधे ही केवड़िया पहुंचे थे। जहां डिजिटल प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। केन्द्रीय मंत्री राजनाथसिंह के हाथों से लॉन्च इस प्रोजेक्ट के बाद भाजपा पेपरलेस कार्यवाही करने जा रहा है। मीटिंग में रक्षामंत्री ने अपना व्यक्तव्य देते हुये प्रधानमंत्री मोदी की भी काफी तारीफ की थी। 
राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद देश के राजनीति की तस्वीर बदल गई है। विपक्ष अब भाजपा चुनाव जीतने की मशीन कहते है, पर असलियत में भाजपा लोगों का विश्वास जीतने की मशीन है। भाजपा की यह सफलता उसके सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को आभारी है। आज देश में कही पर आतंकवाद सर नहीं उठा रहा। उरी की घटना के बाद दुनिया को यह संदेश मिल गया कि भारत सीमा पार करके भी हमला कर सकता है। यह सभी नरेंद्र मोदी को आभारी है। इसके अलावा रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि जल्द ही  हथियारों के उत्पादन में भी देश जल्द ही स्वावलंबी बन जाएगा।
Tags: Gujarat