गुजरात : भारी बारिश में बीच सड़क 100 फिट तक उडी कार, ड्राईवर का हुआ चमत्कारिक बचाव

गुजरात : भारी बारिश में बीच सड़क 100 फिट तक उडी कार, ड्राईवर का हुआ चमत्कारिक बचाव

फिल्मी घटना की तरह सो फिट तक दूर घिसटी इको कार, अधिक भीड़ ना होने के कारण नहीं हुई कोई गंभीर दुर्घटना

गुजरात में पिछले दो-दिन दिनों से बरसादी माहौल जमा हुआ है। खास तौर पर दक्षिण गुजरात में काफी तेजी से बारिश हो रही है। बारिश के कारण गाड़ियों के स्लिप हो जाने की घटना भी काफी सामने आती है। ऐसा ही एक और मामला वलसाड से सामने आया है, जिसमें एक इको कार का चमत्कारिक बचाव हुआ है। 
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, वलसाड जीके में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के बीच गूँदलाव GIDC के नजदीक तेजी से जा रही एक इको कार पलट गई थी। पलटकर कार 100 फिट तक फेंका गई थी। पूरी घटना मानो किसी फिल्मी घटना हो ऐसे घटित हुई थी, जो की नजदीक में ही इन्स्टोल हुये सीसीटीवी में कैद हुई थी। जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
सोशल मीडिया में वायरल हुये इस वीडियो में देखा जा सकता है की वलसाड के खेरगाम रोड पर आए गूँदलाव गाँव में एक इको गाड़ी बारिश के दौरान पलट जाती है। हालांकि इस दौरान सड़क पर अधिक भीड़ नहीं थी, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी। इस दुर्घटना में कार चलाने वाले ड्राईवर भी अद्भुत तरीके से बच गया था।