गुजरातः कोरोना संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले अनाथ-बेसहारा बच्चों को 4000 रु की मासिक सहायता देगी गुजरात सरकार

गुजरातः कोरोना संक्रमण से माता-पिता को खोने वाले अनाथ-बेसहारा बच्चों को 4000 रु की मासिक सहायता देगी गुजरात सरकार

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक का संवेदनशील निर्णय

मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में अनाथ-बेसहारा हुए बच्चों के लिए महत्वपूर्ण संवेदनशील निर्णय किया गया है। इस निर्णय के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण यानी कोविड-19 की बीमारी के कारण माता-पिता गंवाने वाले अनाथ-बेसहारा हुए बच्चों को राज्य सरकार मासिक 4000 रुपए की सहायता प्रदान करेगी। बच्चे के 18 वर्ष के होने तक राज्य सरकार की ओर से यह सहायता दी जाएगी। 
कोर कमेटी की इस बैठक में शिक्षा मंत्री  भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा, ऊर्जा मंत्री  सौरभभाई पटेल, गृह राज्य मंत्री  प्रदीपसिंह जाडेजा, मुख्य सचिव  अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  के. कैलाशनाथन, अतिरिक्त मुख्य सचिव सर्वश्री पंकज कुमार, एम.के. दास तथा स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ. जयंती रवि सहित कई वरिष्ठ सचिव मौजूद थे। 
Tags: