गुजरात : मुख्यमंत्री ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए 27 को वितरित करेंगे 1184 करोड़ के चेक

गुजरात :  मुख्यमंत्री ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए 27 को वितरित करेंगे 1184 करोड़ के चेक

महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित होने वाले समारोह में शहरी विकास राज्य मंत्री विनोद मोरड़िया रहेंगे उपस्थित

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य के शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत बुधवार, 27 अप्रैल को 1184 करोड़ रुपए के चेक वितरित करेंगे। यह जानकारी गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड के सीईओ बीसी पटणी ने दी है। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर के एसआर-4 हॉल में दोपहर 2.30 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में शहरी विकास राज्य मंत्री  विनोदभाई मोरड़िया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 
उल्लेखनीय है कि गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड की ओर से प्रतिवर्ष राज्य की नगर पालिकाओं, महानगर पालिकाओं और प्राधिकरणों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की जाती है। जिसके अनुसार इस वर्ष भी मुख्यमंत्री सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति में 1184 करोड़ रुपए के चेक वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य, महानगर पालिका और नगर पालिकाओं के पदाधिकारी सहित अन्य महानुभाव भी मौजूद रहेंगे।
Tags: