गुजरात : मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नगर कल्याण के कार्यों से संबंधित अहम निर्णय

गुजरात :  मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नगर कल्याण के कार्यों से संबंधित अहम निर्णय

स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत जनभागीदारी घटक कार्यों के लिए विधायक, पार्षद और नपा सदस्य कर सकेंगे अधिक राशि का आवंटन

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अहम निर्णय के अनुसार राज्य के नगरों और महानगरों में स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत जनभागीदारी घटक के कार्यों के तहत निजी सोसायटियों, हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों और फ्लैट के रिहायशियों द्वारा वहन की जाने वाली 20 फीसदी योगदान की रकम अब विधायक, पार्षद और नगर पालिका के सदस्य सहमति के साथ अपने अनुदान से आवंटित कर सकेंगे। 
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना में जनभागीदारी घटक के अंतर्गत मौजूदा प्रावधान के अनुसार निजी सोसायटी, हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों और फ्लैट के निवासियों को आंतरिक रास्तों पर डामर या पत्थर की पेविंग, रिसर्फेसिंग, सीमेंट कंक्रीट की सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी की पाइपलाइन, वाटर हार्वेस्टिंग, कॉमन प्लॉट की पेवरिंग तथा भूमिगत सीवर जैसे कार्य कराने के लिए 70 फीसदी रकम का योगदान सरकार के अनुदान के रूप में मिलता है जबकि 20 फीसदी निजी सोसायटी की ओर से और 10 फीसदी स्थानीय निकाय द्वारा वहन किया जाता है। 
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने नगर सुख-सुविधा के कार्यों के व्यापक हित में और अधिकाधिक लोगों को ऐसे कार्यों का लाभ मिल सके उसके लिए यह अहम निर्णय किया है कि जनभागीदारी घटक के अंतर्गत ऐसे कार्यों के लिए निजी सोसायटी द्वारा खर्च की जाने वाली 20 फीसदी जन योगदान की रकम में विधायक, पार्षद और नगर पालिका के सदस्य अपने अनुदान से पूर्व की 10 फीसदी के बजाय अब 20 फीसदी रकम का आवंटन अपनी सहमति से कर सकेंगे। मुख्यमंत्री  विजय रूपाणी ने इस संदर्भ में जरूरी आदेश शीघ्र ही जारी करने के लिए योजना प्रभाग और शहरी विकास विभाग को निर्देश दिए हैं। 
Tags: Gujarat