गुजरात : मुख्य सचिव सहित जीएडी के वरिष्ठ सचिवों के साथ भूपेंद्रभाई पटेल ने की उच्चस्तरीय बैठक

गुजरात : मुख्य सचिव सहित जीएडी के वरिष्ठ सचिवों के साथ भूपेंद्रभाई पटेल ने की उच्चस्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री ने की सामान्य प्रशासन विभाग के कामकाज की सर्वग्राही समीक्षा

मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के उच्च सचिवों एवं अधिकारियों की बैठक बुलाकर विभिन्न प्रभागों के कामकाज की सर्वग्राही समीक्षा की। 
मुख्यमंत्री ने विशेषकर दस वर्षीय भर्ती कैलेंडर, प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण प्रभाग और योजना प्रभाग के कामकाज को लेकर प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी हासिल की। 
मुख्य सचिव  पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  के. कैलाशनाथन, सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  ए.के. राकेश तथा वरिष्ठ सचिव इस बैठक में उपस्थित थे। 
भूपेंद्रभाई पटेल ने गैप एनालिसिस, सस्टेनेबल डेवलपमें गोल तथा कर्मचारी गण सेवा व्यवस्था में तकनीक के विनियोग के लिए एचआरएमएस, और योजना प्रभाग के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की भी गहराई से जानकारी हासिल की। 
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपने पास रखे विभागों की विस्तृत समीक्षा करने का सिलसिला शुरू किया है, जिसके तहत मंगलवार को शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण विभाग की समीक्षा करने के बाद आज उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा कर मार्गदर्शन दिया। 
Tags: Gujarat