गुजरातः जरूरतमंद मरीजों को उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी गई

गुजरातः जरूरतमंद मरीजों को उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दी गई

तीन महीने में 1163 लाख रुपए की उपचार सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गई

 गुजरात में पिछले तीन माह के दौरान जरूरतमंद मरीजों को विभिन्न रोगों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से कुल 1162.65 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है। इसके अंतर्गत अप्रैल, 2021 में 80.31 लाख, मई में 42.86 लाख और जून महीने में 1039.48 लाख रुपए सहित तीन महीने में कुल 1162.65 लाख रुपए की सहायता राशि उपचार के लिए दी गई है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल महीने में कैंसर के उपचार के लिए 1 लाख रुपए, किडनी के लिए 2.33 लाख, लीवर के लिए 12.99 लाख और थैलेसीमिया रोग के उपचार के लिए 13.99 लाख जबकि कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख रुपए की उपचार सहायता का भुगतान किया गया है। वहीं, मई महीने में कैंसर के लिए 1 लाख रुपए, किडनी के लिए 6 लाख, लीवर के लिए 4.33 लाख, थैलेसीमिया के लिए 3.33 लाख और कोरोना वॉरियर्स के लिए 25 लाख रुपए जबकि अन्य 3.20 लाख सहित कुल 42.86 लाख रुपए की रकम चुकाई गई है। राजस्व विभाग की जानकारी के अनुसार जून, 2021 में किडनी के उपचार के लिए 2.50 लाख रुपए, लीवर के लिए 12.99 लाख, थैलेसीमिया के लिए 11.99 लाख, कोरोना वॉरियर्स के लिए 1010 लाख तथा अन्य के लिए 2 लाख रुपए समेत कुल 1039.48 लाख रुपए की रकम उपचार सहायता के तहत चुकाई गई है। 
Tags: Gujarat