गुजरात : बिल्डर बने लोगों के लिए देवदूत, 100 से अधिक ऑक्सीज़न सिलिन्डर लोगों को मुफ्त में दिये

गुजरात : बिल्डर बने लोगों के लिए देवदूत, 100 से अधिक ऑक्सीज़न सिलिन्डर लोगों को मुफ्त में दिये

लोगों की समस्या को देखते हुये किया मदद करने का निर्णय

कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में हाहाकर मचा रखा है। ऐसे में कई जगह मरीजों को बेड और ऑक्सीज़न की कमी हो रही है। मरीजों के लिए अति-आवश्यक ऑक्सीज़न तो पैसे देने के बावजूद लोगों को नहीं मिल रहा है। हालांकि ऐसे में कई लोग महामारी के कारण त्रस्त मरीज और उनके परिवार की सहायता के लिए भी आगे आए है। एक ऐसे ही देवदूत है गुजरात, बनासकांठा के पीएन माली जिन्होंने 100 से अधिक ऑक्सीज़न सिलिन्डर जरूरतमंद लोगों में निशुल्क बाँट दिया। जिससे की कई लोग मौत के मुंह में जाने से बच सकते है। 
बनासकांठा के रहने वाले पेशे से बिल्डर पीएन माली ने जब अलग-अलग इलाकों में लोगों को हो रही तकलीफ़ों के बारे में सुना तो उन्होंने इस बारे में कुछ करने की सोची। जिसके चलते उन्होंने ऑक्सीज़न सिलिन्डर खरीदे और जरूरत मंद लोगों में बांटना शुरू किया। मरीज चाहे पहचान का हो या ना हो, उन्होंने हर किसी को मानवता के नाते फ्री में निशुल्क ऑक्सीज़न सिलिन्डर बांटे। मरीज के परिजनों ने भी उनका आभार व्यक्त कर उन्हें अच्छे स्वास्थय का आशीर्वाद दिये।  एक और जहां कई लोग द्वारा महामारी के इस समय में मजबूर लोगों का फायदा उठाया जा रहा है। ऐसे में पीएन माली जैसे लोग 'जनसेवा ही प्रभुसेवा' की पंक्ति को सार्थक कर रहे है।