भारत में ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने सरकार ने लिये ये महत्वपूर्ण फैसला

भारत में ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने सरकार ने लिये ये महत्वपूर्ण फैसला

भारत सरकार द्वारा भारत में ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विदेशों में तैयार होने वाले ड्रोन कि आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के नए निर्णय के अनुसार मात्र डिफेंस, सिक्योरिटी तथा संशोधन के हेतु से ही विदेशी ड्रोन को इम्पोर्ट किया जा सकेगा। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय उत्पादकों को प्रमोट करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। 
बता दें कि सरकार द्वारा ड्रोन बनाने के साधनों के आयात पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। ड्रोन बनाने के लिए जरूरी सभी साधनों को पहले कि ही तरह बाहर से मंगवाया जा सकेगा। विदेश व्यापार विभाग के डीजी द्वारा इस मामले में एक नोटिफिकेशन जारी कर तात्कालिक असर से इस नियम का अमल शुरू करने के निर्देश दिये गए है। बता दे कि केन्द्रीय केबिनेट द्वारा पिछले सितंबर महीने में ही भारत को ड्रोन हब बनाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम लागू किया गया था। जिसके तहत ड्रोन और ड्रोन के हिस्सों के उत्पादन के लिए 20 प्रतिशत तक इन्सेंटिव दिया जाता है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 120 करोड़ रुपए भी आवंटित किए गए है।
Tags: India Drone