आम के शौकीनों के लिये खुशखबर, दक्षिण गुजरात में अच्छी होगी फसल

आम के शौकीनों के लिये खुशखबर, दक्षिण गुजरात में अच्छी होगी फसल

पेड़ों पर लद गए हैं आम के गुच्छे, किसानो को सता रहा हैं मौसम बिगडने का डर

दक्षिण गुजरात में आम के फल के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। इस साल दक्षिण गुजरात में वातावरण अनुकूल रहने के कारण आम की उपज अच्छी होने के आसार है। कई पेड़ों पर तो छोटे-छोटे आम भी दिख रहे हैं।

दक्षिण गुजरात में होती है आम की बड़ी पैदावार

दक्षिण गुजरात में सूरत जिले में  बारडोली,महुआ,कामरेज,पलसाना,मांडवी,मांगरोल तापी जिले में  वालोड,व्यारा,सोनगढ़ नवसारी में में विजलपोर,गणदेवी चिखली वांसदा तथा वलसाड में धरमपुर पारड़ी आदि स्थानो  बड़े पैमाने पर आम के पेड़ों पर आम नजर आने लगे हैं। आम के बगीचों में भी आम के पेड़ पर छोटे-छोटे आम की बौछार नजर आ रही है। कलमी आम के पेड़ों पर तो 90% पेड़ आम के फूल से लद गए हैं।

किसानो को मौसम बिगडने का डर

बताया जा रहा है कि इस बार दक्षिण गुजरात में आम की उपज अच्छी रहेगी हालांकि, किसानों को डर लग रहा है कि अभी तक तो मौसम ठीक था लेकिन अंतिम समय में मौसम नहीं खराब हो जाए यदि कोहरा,बरसात या तूफान आ गया तो पेड पर से आम झड़ जाएंगे। कई बार तो बिन मौसम बरसात के कारण भी आपके फलों को नुकसान होता है। आम को कीटाणुओं से बचाने के लिए अभी से किसान पेड़ों पर जंतु नाशक दवाओं का छिड़काव करने लगे हैं हालांकि, अब पेड़ों पर जीवाणु लगने की संभावना कम है।
Tags: