सूरत रेलवे स्टेशन से गोवा सहित चार दिवाली स्पेशल ट्रेन दौड़ेंगी, जानें ट्रेनों का समय?

सूरत रेलवे स्टेशन से गोवा सहित चार दिवाली स्पेशल ट्रेन दौड़ेंगी, जानें ट्रेनों का समय?

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने लिया फैसला

पिछले साल दिवाली में गोवा के लिए उधना रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन दौड़ायी गई थी। इस ट्रेन को अच्छा प्रतिसाद मिला था। इस साल रेलवे प्रशासन  ने गोवा स्पेशल ट्रेन को उधना के बजाय सूरत स्टेशन से दौड़ाने का फैसला लिया। सूरत से करमाली के बीच दौडऩे वाली यह स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दौड़ेंगी।  यह ट्रेन हर मंगलवार रात 8.50 बजे सूरत से रवाना होकर दूसरे दिन 9.12 बजे थिवीम पहुंचेगी। इसी तरह बांद्रा-मौव के बीच भी स्पेशल ट्रेन दौडेंगी। यह ट्रेन मंगलवार बांद्रा से रात 10.25 बजे रवाना होकर गुरूवार सुबह 7.20 बजे मौव पहुंचेगी। वहीं हर गुरूवार शाम 7 बजे मौव से रवाना होकर शनिवार सुबह 4.30 बजे सूरत पहुंचेगी। 
इसके अलावा सूरत-कानपूर सेंट्रल के बीच भी 21 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच स्पेशल ट्रेन दौडेंगी। यह ट्रेन हर शुक्रवार सुबह 6 बजे सूरत से रवाना होकर शनिवार सुबह 11.10 बजे सुबेदारगंज से निकलकर रविवार को 12.45 बजे सूरत पहुंचेगी। साथ ही बांद्रा-संगत के लिए भी स्पेशल ट्रेने दौडेंगी।
Tags: