जानिए गुजरात के इस प्रमुख शहर ने कोरोना के बीच गरबा के आयोजन को लेकर क्या निर्णय लिया

जानिए गुजरात के इस प्रमुख शहर ने कोरोना के बीच गरबा के आयोजन को लेकर क्या निर्णय लिया

बड़े गरबा आयोजकों ने किया गरबा नहीं करने का निर्णय

देश भर में अभी भी कोरोना का खतरा पूरी तरह खतम नहीं हुआ है। देश के कई हिस्सों में अभी भी कोरोना के काफी अधिक मामले सामने आ रहे है। भले ही गुजरात में कोरोना के नियमों में कुछ ढील दी गई है पर अभी भी तीसरी लहर का डर सभी को सता रहा है। ऐसे में वडोदरा के बड़े गरबा आयोजकों ने एक महत्वपूर्ण और सराहनीय निर्णय लिया है। वडोदरा शहर के जाने माने गरबा ग्रुप यूनाइटेड वे और माँ शक्ति ने इस बार कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओ को देखते हुये गरबा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया था। 
गरबा ऑर्गनाइज़र से हुई बातचीत के अनुसार, गरबा में सोशल डिस्टेन्स का पालन संभव नहीं है। इसके अलावा कम प्रतिभागियों के साथ गरबा का आयोजन किफ़ायती नहीं है और बड़े आयोजन करने के लिए अब समय भी नहीं है। बता दे कि इसके पहले कोरोना के कारण जन्माष्टमी के मेले भी कैन्सल कर दिये गए है, तो अहमदाबाद और राजकोट में कई जगह मोहरम के ताजिया भी नहीं निकालने का निर्णय किया गया है। 
Tags: Vadodara