तकनीक का खौफ : साथ खेल रहे रोबोट ने तोड़ी सात साल के बच्चे की उंगली

तकनीक का खौफ : साथ खेल रहे रोबोट ने तोड़ी सात साल के बच्चे की उंगली

रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले हफ्ते रोबोट और एक बच्चे के बीच चल रहे शतरंज के एक मुकाबले में हुआ हादसा

आज के समय जहाँ तकनीक हमारी जिंदगी में बहुत अन्दर तक घुस चूका है उस समय तकनीक से होने वाले नुकसानों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आज के समय उपयोग होने वाले रोबोट्स भले ही हमारी सुरक्षा के लिए हो पर ये किसी दो धारी तलवार की तरह है और कभी भी हमें नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले हफ्ते रोबोट और एक बच्चे के बीच चल रहे शतरंज के एक मुकाबले में रोबोट ने सात साल के बच्चे की उंगली तोड़ दी। 
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में रोबोट और बच्चे के बीच शतरंज के मुकाबले को देखा जा सकता है। वीडियो में रोबोट पहले बच्चे की चेस की एक गोटी को उठाकर बाहर कर देता है। इसके बाद बच्चा अपनी चाल चलता है, लेकिन इससे पहले बिना किसी हादसे के कई मैच खेल चुका रोबोट उसकी उंगली पकड़ लेता है जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच जाता है। चार लोगों की मदद सेआखिरकार उसे रोबोट की पकड़ से आजाद करवा लेते है। रूस के एक अखबार की रिपोर्ट में इस घटना की जानकारी दी गई है। तास न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मॉस्को चेस फेडेरेशन के प्रेसीडेंट सर्गेई लाजरेव ने बताया, ‘रोबोट ने बच्चे की उंगली तोड़ दी। यह वाकई में बहुत बुरा है।’
जानकारी के अनुसार ये यह हादसा 19 जुलाई को हुआ था। हालांकि तास ने बताया कि बच्चा अगले दिन खेलने में सक्षम था और उसने टूर्नामेंट के अंतिम दिनों में अपना गेम पूरा किया। मॉस्को के हादसे ने लोगों में रोबोट के प्रति डर पैदा कर दिया है। वीडियो के नीचे एक यूजर ने कमेंट किया, ‘कभी भी कंप्यूटर से जीतने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’