किसान नेता राकेश टिकैत गुजरात पहुंचे

किसान नेता राकेश टिकैत गुजरात पहुंचे

प्रदेश के किसानों से करेंगे संवाद, जुटायेंगे समर्थन

दिल्ली और आसपास के इलाकों में कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लंबे समय से आंदोलन रत किसानों के नेता राकेश टिकैत गुजरात के किसानों का समर्थन जुटाने के लिये रविवार को आबू रोड़ सीमा से राज्य में दाखिल हुए। टिकैत का गुजरात का दो दिनों का दौरा है। उनका अंबाजी मंदिर जाने का भी प्लान है। अपने दो दिनों के कार्यक्रम के दौरान रविवार को वे अंबाजी में किसान अभिवादन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और उसके बाद पालनपुर में किसानों के साथ संवाद करेंगे। वे ऊंझा स्थित उमिया मंदिर में दर्शन करने भी जायेंगे। वहीं सोमवार को वे अहमदाबाद के गांधी आश्रम पहुंचेंगे और करमसद स्थित सरदार के निवास स्थान का भी दौरा करेंगे। वे वड़ोदरा स्थित गुरुद्वारे के दर्शन करेंगे और दोपहर को बारडोली में स्वराज आश्रम में किसानों के साथ सभा करेंगे।
ज्ञातव्य है कि किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ डटे हुए हैं। उन्होंने इन कानूनों को काला कानून करार दिया है और साथ ही फसल की एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की भी मांग कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करके गुजरात में किसानों के मिलकर क्या बात करेंगे इस पर सविस्तार चर्चा की। टिकैत ने कहा कि वे गुजरात को आजाद कराने के लिये आये हैं। प्रदेश के किसानों, अधिकारियों को आजाद करना है। कई लोग गुजरात में बंधन में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात से जो कोई लोग आंदोलन स्थल पर एनसीआर इलाके में पहुंचते हैं तो उन्हें अपनी पहचान छुपाकर आना पड़ता है।