क्रिकेट : कोहली के लिए धोनी क्यों है बेहद खास, प्रेस कांफ्रेंस में खुद विराट ने किया खुलासा

क्रिकेट : कोहली के लिए धोनी क्यों है बेहद खास, प्रेस कांफ्रेंस में खुद विराट ने किया खुलासा

पाकिस्तान के साथ हुए मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने खोले दिल के राज, बताया धोनी को सबसे करीबी और खास

भारत आज एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के सामने शानदार जीत हासिल कर फाइनल की राह को आसान करना चाहती है। टीम इंडिया को सुपर चार के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के लिए सिर्फ एक ही अच्छी बात रही और वो थी विराट कोहली की बल्लेबाजी! कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली एशिया कप 2022 में  काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया। कोहली ने अपने उन दिनों को याद किया जब वह अपना करियर खत्म मान बैठे थे। 


विराट कोहली का बड़ा बयान


पाकिस्तान के खिलाफ मैच में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथों से छूटे अहम कैच के बारे में कोहली ने कहा, 'दबाव वाले मैच में ऐसा हो जाता है। अर्शदीप सिंह अभी युवा हैं धीरे-धीरे इन चीजों के बारे में सीख जाएंगे।' साथ ही विराट अपने दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैं जब पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच था तो मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉर्ट मारा था, जिसके कारण मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मुझे लगा था अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा करियर खत्म हो गया।'


खराब फॉर्म को लेकर हुई चर्चा 


प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने एमएस धोनी पर भी खुलकर बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे उनके खराब फॉर्म को लेकर भी चर्चा हुई और उनसे पूछा गया कि आपके फॉर्म को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी राय दी थी, जिसमें वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विव रिचर्ड भी शामिल थे और अन्य भी कई लोगों ने सलाह दी। इस पर आप क्या कहना चाहते हैं।  विराट कोहली ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'जब पूरी दुनिया के सामने किसी तरह की सलाह मिलती उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है। अगर किसी को मुझे सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोलेगा और मुझे लगेगा वह मेरे काम आ सकती है तो मैं उस पर अमल भी करुंगा लेकिन मेरा खेलना का तरीके में बदलाव नहीं आएगा। मैं पूरी तरह से अपने खेल पर फोकस रहना चाहता हूं।'


क्यों धोनी को बताया बेहद खास


विराट ने कहा "जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, तो मुझे केवल एक व्यक्ति ने मैसेज किया और मैं पहले उस व्यक्ति के साथ खेल चुका हूं। वह व्यक्ति एमएस धोनी हैं, किसी और ने मुझे संदेश नहीं दिया। कई लोगों के पास मेरा नंबर है, और कई लोग हैं जो मुझे टीवी पर सुझाव देते हैं। सिर्फ एमएस धोनी थे जिन्होंने मुझे मैसेज किया, कई लोगों के पास मेरा नंबर है, लेकिन उन्होंने मुझे टेक्स्ट नहीं किया। जब आप किसी के साथ वास्तविक सम्मान और संबंध रखते हैं, तो आप यह देख पाते हैं क्योंकि ये चीजें दोनों तरफ से चलती हैं। "मुझे उनसे कुछ नहीं चाहिए और वे मुझसे कुछ नहीं चाहते। मैं उनसे कभी असुरक्षित नहीं था और ना ही वो थे। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर मुझे किसी से कुछ कहना है, तो मैं व्यक्तिगत रूप से कहूंगा, अगर आप मदद करना भी चाहते हैं। अगर आप मुझे टीवी या पूरी दुनिया के सामने कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो यह मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। आप मिलकर बात कर सकते हैं, मैं चीजों को पूरी ईमानदारी से देखता हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे परवाह नहीं है, लेकिन आप चीजों को देखते हैं कि वे कैसी हैं। भगवान आपको सब कुछ देता है, केवल भगवान ही आपको सफलता हासिल करने में मदद करता है और यह सब उसके हाथ में है।"


कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया था


बता दें कि कोहली ने विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और फिर उन्हें उसी साल वनडे कप्तान के रूप में हटा दिया गया था, क्योंकि चयनकर्ता वनडे और टी20 टीम का एक ही कप्तान चाहते थे। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था।'


पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। इस पारी में टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली रहे। विराट कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 136.36 का रहा।