क्रिकेट : भारत ने बड़ी ही आसानी से जीता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला, राहुल-सूर्यकुमार ने जड़ा पचासा

क्रिकेट : भारत ने बड़ी ही आसानी से जीता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला, राहुल-सूर्यकुमार ने जड़ा पचासा

भारत के लिए सबसे अधिक अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, बने ‘मैन ऑफ द मैच’

तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को बड़ी ही आसानी से आठ विकेट से हराते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका निर्धारित ओवेरों में 106 रन ही बना पाई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक समय मात्र 9 रनों पर आधी दक्षिण अफ्रीकी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया। मेहमान टीम की ओर से केशव महाराज (41) और एडेन मार्करम (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

ये रहा मैच का हाल


आपको बता दें कि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके थे। भारत के लिए केएल राहुल ने नाबाद 51 रन बनाए और सूर्यकुमार भी 50 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे अधिक अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके। वहीं दीपक चाहर और हर्षल ने 2-2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।

Tags: K L Rahul