सूरत में कोरोना वायरस काबु में, नए 133 मरीज संक्रमित और 273 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना वायरस काबु में, नए 133 मरीज संक्रमित और 273 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण काबु में आ रहा है, हररोज मात्र सौ के आसपास नए मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आने के साथ तीन सौ के आसपास डिस्चार्ज हो रहे है।

अब तक कुल संक्रमित 141638, स्वस्थ हुए 136833 और मृत्यु संख्या 2082
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई।  शहर-जिले में शुक्रवार को नए 133 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 273 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,41,638 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र से 01 और ग्रामीण क्षेत्र से 02 सहित 03 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2082 की मौत हुई और 1,36,833 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 2723 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
शुक्रवार को सूरत शहर में नए 133 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,104 हुई। शुक्रवार को शहर के वराछा-बी जोन के वेलंजा क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में  कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1615 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित नए 108 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 106808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
शुक्रवार को नए 133 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 21, अठवा जोन से 16, कतारगाम जोन से 11, वराछा-बी जोन से 08, उधना जोन से 10, वराछा-ए जोन से 07, सेन्ट्रल जोन से 05 और लिंबायत जोन से 07 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22672 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20552 कतारगाम जोन में 15271, लिंबायत जोन में 10553, वराछा-ए जोन में 10752, सेन्ट्रल जोन में 10268, वराछा बी जोन में 10049 और सबसे कम उधना जोन में 9987 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1615 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 467 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 2723 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: