कोरोना: जानिए किस मंत्री ने बताया इससे बचने का कौन सा नया उपाय

कोरोना: जानिए किस मंत्री ने बताया इससे बचने का कौन सा नया उपाय

मध्यप्रदेश की मंत्री बता रही हैं कोरोना से बचने का उपाय, आप बताइए क्या है आपकी राय

इस कोरोना काल में लोगों और मंत्रियों के अजीबोगरीब नुस्खे देखने को मिले है। कभी कोई पापड़ खाने की सलाह दे रहा है तो कोई ‘गो करोना गो’ के मंत्रोच्चार की बात! ऐसे में अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने रविवार को कोरोना वायरस से बचने के लिए बहुत ही विचित्र तर्क दिया। वैदिक जीवन शैली को अपनाने पर जोर देते हुए उषा ठाकुर ने कहा, "यदि आप सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के कंडी से होने वाले हवन में शुद्ध घी की आहुति देते हैं तो आपका घर 12 घंटे तक पवित्र और कीटाणु मुक्त रहेगा।"

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दिया बयान

आपको बता दें कि उषा ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इंदौर में एक कार्यक्रम में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के प्रकोप ने हमें सिखाया है कि इससे निपटने के लिए हमें एलोपैथी के साथ-साथ वैदिक दिनचर्या अपनानी होगी। कोविड -19 ने हमें जीवन के वैदिक तरीके से लौटने का संकेत दिया है।'
उषा ठाकुर ने कहा, 'घर को पवित्र करने के लिए, आप गाय के दूध से बने घी को चावल के साथ मिलाओ (जिसका उपयोग पूजा में किया जाता है।) और इस मिश्रण को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गोबर की कंडी पर चढ़ाएं। ऐसा करने से घर 12 घंटे तक पवित्र या सेनिटाईज रहेगा।'
Tags: