सूरत ग्रामीण क्षेत्र में भी कम हुआ कोरोना संक्रमण1 , नए44 मरीज और 259 हुए डिस्चार्ज

सूरत ग्रामीण क्षेत्र में भी कम हुआ कोरोना संक्रमण1 , नए44 मरीज और 259 हुए डिस्चार्ज

सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण कम होने के कारण नए पोजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम हुई है।

अब तक कुल 29657 पॉजिटिव, 26889 मरीज डिस्चार्ज, 2348 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 144 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 259 मरीज स्वस्थ हुए। नए 144 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 29,657 संक्रमित हुए और 26,889 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। मंगलवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 420 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 2348 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले महुवा तहसील से 37, बारडोली तहसील से 27, ओलपाड तहसील से 14, कामरेज तहसील में 09, चोर्यासी तहसील से 13, पलसाणा तहसील में 09,  मांगरोल तहसील से 24,  मांडवी तहसील से 10,  और उमरपाडा तहसील से 01 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4981, ओलपाड में 3806, कामरेज में 5614, पलसाणा में 3381, बारडोली में 4715, महुवा में 1928, मांडवी में 1987,  मांगरोल में 2946 और उमरपाडा में 299 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई । अब तक जिले में कुल 29657 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 420 की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 259 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 26889 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 2348 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: