सूरत में दो महिने बाद कोरोना संक्रमितों का आंकडा 500 से कम

सूरत में दो महिने बाद कोरोना संक्रमितों का आंकडा 500 से कम

सूरत शहर में दो महिनों के बाद एक दिन मे कोरोना संक्रमितों का आंकडा ५०० से कम रहा, मंगलवार को नए ४६६ मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और ८७१ डिस्चार्ज हुए।

कोरोना के नए 466 मरीज, 07 की मौत, 871 हुए डिस्चार्ज
अब तक 135845 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1984, स्वस्थ हुए 126360, एक्टिव मरीज 7501
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में दो महिने के बाद 500 से कम नए मरीजों का आंकडा दर्ज हुआ है। 22 मार्च 2021 को 483 नए मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया था उसके बाद लगातार संक्रमण बढ़ता गया और एक दिन में तीन हजार के करीब पहुच गया था। अब संक्रमित मरीजों के आंकडों से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। लगातार चार सप्ताह से कोरोना के नए मरीजों के सामने अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की संख्या अधिक है। शहर-जिले में मंगलवार को नए 466 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 871 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,36,311 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहरी क्षेत्र से 07 और ग्रामीण क्षेत्र से 00 सहित 07 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1991 की मौत हुई और 1,27,231 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 7089 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
मंगलवार को सूरत शहर में नए 322 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,654 हुई। मंगलवार को शहर के रांदेर जोन के ताडवाडी क्षेत्र से 47 वर्षीय महिला की शेल्बीअस्पताल में, रांदेर जोन के एल.पी.सवाणी रोड क्षेत्र से 43 वर्षीय महिला की किरण अस्पताल में, वराछा-बी जोन के पासोद्रा क्षेत्र से 55 वर्षीय महिला की किरण अस्पताल में, अठवा जोन के सीटीलाईट रोड क्षेत्र से 66 वर्षीय महिला की महावीर अस्पताल में, कतारगाम जोन के कोसाड आवास क्षेत्र से 51 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, रांदेर जोन के भाटपोर क्षेत्र से 40 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में और कतारगाम जोन के अमरोली क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1571 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 612  मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 100342 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
मंगलवार को नए 322 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 94, अठवा जोन से 89, कतारगाम जोन से 38, वराछा-बी जोन से 22, उधना जोन से 16, वराछा-ए जोन से 21, सेन्ट्रल जोन से 20 और लिंबायत जोन से 22 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 21762 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 19591 कतारगाम जोन में 14849, लिंबायत जोन में 10331, वराछा-ए जोन में 10514, सेन्ट्रल जोन में 10045, वराछा बी जोन में 9811 और सबसे कम उधना जोन में 9751 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1571 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 420 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 7089 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: