पंजाब में सीएम चन्नी का ऐलान: माफ किया जाएगा गरीबों का बिजली बिल, किसानों को मिलेगा कनेक्शन

पंजाब में सीएम चन्नी का ऐलान: माफ किया जाएगा गरीबों का बिजली बिल, किसानों को मिलेगा कनेक्शन

हड़ताल पर उतरे सभी कर्मचारियों को वापिस काम पर आने का किया अनुरोध

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की थी। अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चरणजीत सिंह काफी भाबुक हो गए थे। उन्होंने कहा की कांग्रेस हाई कमांड ने एक सामान्य इंसान को पंजाब की कमान दी है। जिस व्यक्ति के घर पर छत नहीं थी उसे आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री बना दिया है। 
उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनन वापिस लेने कहेंगे। सरकार से वह कृषि कानून के नुकसान के बारे में बात करेंगे और इन क़ानूनों के कारण किसी भी तरह किसान को कमजोर नहीं होने देंगे। नए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गरीबों का बिल माफ किया जाएगा। कांग्रेस हाईकमांड द्वारा जो 18 मुद्दे दिये गए है वह इसी कार्यकाल में पूर्ण किए जाएँगे।
चरणजीत सिंह ने कहा कि जिन किसानों की बिजली काट ली गई है, उन्हें जल्दी ही जोड़ दिया जाएगा। हड़ताल पर उठे सभी कर्मचारियों को विनंती करते हुए उन्होंने उनकी बात मान कर फिर से वापिस काम पर आने को कहा है, जल्द ही उनकी चिंता  को दूर किया जाएगा।
Tags: Punjab