सूरत कपड़ा बाजार में एक बार फिर कारोबारी समय पर भुगतान के लिए तरस रहे

सूरत कपड़ा बाजार में एक बार फिर कारोबारी समय पर भुगतान के लिए तरस रहे

पिछले कुछ दिनों से कपड़ा मार्केटों में भारी तेजी के बाद फरवरी महीनें से एक बार फिर कपड़ा मार्केट में पेमेंट अटकना शुरू हो गया है। कपड़ा बाज़ारों में अच्छे व्यापारियों द्वारा भी तीन से चार महीने के बाद पेमेंट दे रहे है। वही इसके अलावा बाहर गए माल का पेमेंट भी काफी धीरे आ रहा है।  यहाँ तक की बाहर बाकी पेमेंट भी सही समय पर क्लियर नहीं हो रहे है। 
पैसे समय पर नहीं मिलने से व्यापारियों द्वारा की जाने वाली खरीदी पर भी ब्रेक लग गई है। उल्लेखनीय है की करीब डेढ़ महीन तक पेमेंट को लेकर काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी। रेल्ज्ञुलर पेमेंट होते रहते थे और हर व्यापारी का अकाउंट प्लस में चलता था। हालांकि अचानक से फिर से वहीं परेशानी सामने आ रही है। एक बार फिर से मार्केट में पेमेंट को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई अच्छे-अच्छे व्यापारी भी 45 दिन की जगह 100 दिन से अधिक हो जाने के बाद भी पेमेंट देने में असमर्थ रह रहे है। ऐसे में कपड़ा मार्केट में एक बार फिर चिंता का माहौल बना हुआ है।