रिसोर्ट में जुआ खेलते हुये पकड़े गए भाजपा के MLA की मुश्किलों में हुआ इजाफा, सीआर पाटिल ने दिया बड़ा आदेश

रिसोर्ट में जुआ खेलते हुये पकड़े गए भाजपा के MLA की मुश्किलों में हुआ इजाफा, सीआर पाटिल ने दिया बड़ा आदेश

लिए जा सकते है शिस्तभंग के कदम, जल्द ही भेजी जाएगी शोकोज नोटिस

पंचमहाल शिवराजपुर के पास स्थित जिमिना रिसोर्ट में जुगार खेलते हुये पकड़े गए भाजपा के केसरीसिंह की तकलीफ़ों में इजाफा हुआ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील ने केसरीसिंह के महेफिल कांड को लेकर जांच के आदेश दिये है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा द्वारा उनके खिलाफ शिस्तभंग की कार्यवाही भी की जा सकती है। 
गुजरात प्रदेश भाजपाध्यक्ष सी आर पाटिल (File Photo)

उल्लेखनीय है की खेड़ा के मातर सीट से चुनाव लड़ कर जीतने वाले विधायक केसरीसिह सोलंकी जिमिना रिसोर्ट में दारू और जुगर की महेफिल में दिखे। एलसीबी द्वारा जब रिसोर्ट में छापा मारा गया तो केसरीसिघ के साथ अन्य 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिस समय एलसीबी द्वारा छापा मारा गया उस समय भी कई लोग नशे में थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केसरी सिंह का कहना है की वह तो दर्शन करने आए थे और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। भाजपा द्वारा कुछ ही समय में केसरीसिंह को शोकॉज़ नोटिस भेजी जाएगी। 
Tags: Gujarat