अरावली : भीषण दुर्घटना में मारे गए पैदल राहगीरों को मुख्यमंत्री देंगे चार लाख का मुआवजा, घायलों को मिलेगी 50 हजार की सहायता

अरावली : भीषण दुर्घटना में मारे गए पैदल राहगीरों को मुख्यमंत्री देंगे चार लाख का मुआवजा, घायलों को मिलेगी 50 हजार की सहायता

अरावली : पीछे से आ रही कार ने पैदल यात्रियों को चपेट में लिया, भीषण सड़क दुर्घटना में छः की मौत, मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की

आज अरावली के मालपुर के पास एक गंभीर दुर्घटना में अंबाजी दर्शन के रास्ते में 6 राहगीरों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

ट्वीट करके जताया दुख

सीएम भूपेंद्र पटेल ने अरावली जिले के मालपुर के पास अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे राहगीरों के गंभीर हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, 'अरावली जिले के मालपुर के पास अंबाजी दर्शन के रास्ते में पैदल राहगीरों की दुर्घटना बेहद दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50,000 की सहायता देंगे।'

तेज रफ्तार कार ने पैदल अम्बाजी जा रहे श्रद्धालुओं को चपेट में लिया

आपको बता दें कि अरावली जिले के मालपुर में कृष्णापुर के पास अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे राहगीरों को एक इनोवा कार ने कुचल दिया, जिससे कुल 6 राहगीरों की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य राहगीर घायल हो गए। इन सभी घायलों को मालपुर सीएचसी रेफर कर दिया गया है। ये पैदल यात्री अलाली, कलोल, पंचमहल के मूल निवासी हैं।