सूरत: आप एक्सपायरी डेट का तेल तो इस्तेमाल नहीं कर रहे ना? पुलिस ने पकड़ा घोटाला

सूरत: आप एक्सपायरी डेट का तेल तो इस्तेमाल नहीं कर रहे ना? पुलिस ने पकड़ा घोटाला

पुराने स्टिकर पर नए स्टिकर लगाकर बेचते थे

सूरत में अलथान-भीमराड केनाल रोड के अटलांटा मॉल में कए तेल के गोदाम में पुलिस ने छापा मारकर अमृत रिफाइंड तेल की एक्सपायरी डेट बढ़ाने के लिए पुराने स्टिकर पर नए स्टिकर लगाकर बचेने का घोटाला पकड़ा। पुलिस ने तेल के 75 डिब्बे  कीमत 2.25 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है। खटोदरा पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।
खटोदरा पुलिस ने सूचना के आधार पर अलथान पुलिस चौकी के स्टॉफ ने अलथान-भीमराड केनाल रोड स्थित अटलांटा मॉल में दुकान नं. जी-39 तेल और पास्ता के गोदाम में छापा मारा। गोदाम में तीन कारीगर तेल के डिब्बे पर सूर्यमुखी फूल और अमृत रिफाइंड सनफ्लावर ऑइल और उसकी कीमत, बेच नंबर सहित जानकारी लिखा पुराना स्टीकर निकालकर नया स्टीकर लगा रहे थे। पुलिस ने गोदाम मालिक आशीष भगवानदास गेहानी (उम्र 41, निवासी 504, कालिंदी अपार्टमेंट, मजूरा गेट) की पूछताछ करने पर तेल के डिब्बे बिहार से मंगवाकर उनकी एक्सपायरी डेट बढ़ाने पुराने स्टीकर पर नए स्टीकर लगाकार बेचने की बात कबूल की। अवैध रूप से एक्सपायरी डेट बढ़ाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करनेवाले आशीष गेहानी के गोदाम से पुलिस ने तेल के 75 डिब्बे कीमत 2.25 लाख, एक्सपायरी डेट के बोगस स्टीकर जब्त किए।
Tags: