अहमदाबाद : रणकपुर एक्सप्रेस में बम की झूठी सूचना देने वाला सूरत का शख्स हिरसात में

अहमदाबाद : रणकपुर एक्सप्रेस में बम की झूठी सूचना देने वाला सूरत का शख्स हिरसात में

ट्रेन में बम होने की अफवा के बाद साबरमती और रेलवे पुलिस हरकत में आई। अफवा फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उसकी पूछताछ की जा रही है। 


मामले की प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार रणकपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे देवेन्द्र सिंह राठौड़ नामक व्यक्ति ने रेलवे पुलिस को ट्रेन में बम होने का झूठा संदेश भेजा। देवेन्द्र सिंह राठौड़ मूल राजस्थान और वर्तमान में सूरत का निवासी है। देवेन्द्र पर इस प्रकार के झूठे संदेश के द्वारा अशांति पैदा करने और रेलवे पुलिस एवं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स हरकत में आए ऐसा कुप्रयास किया। 


अलबत्ता उक्त संदेश मिलते ही साबरमती पुलिस एवं रेलवे पुलिस व अधिकारियों ने ट्रेन में संबं‌धित व्यक्ति की तलाश कीऔर उसे हिरासत में लिया। शख्स क खिलाफ साबरमती पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 507, रेलवे एक्ट अधिनियम 145 तथा इन्फोर्मेशन अधिनियम की धारा 66-एबी के तहत मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है। 
Tags: Ahmedabad